रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र का दूसरा दिन भी हंगामे से भरा रहा. विपक्ष सरकार से राज्य को सुखाड़ घोषित करने की मांग करता रहा. जिसके बाद कहा गया कि दूसरी पाली में अब तक हुए अल्प वर्षा से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा होगी. जैसे ही चर्चा शुरू हुई विपक्ष ने वेल में आकर हंगामा शुरू कर दिया और बिना चर्चा ही राज्य में अकाल घोषित करने की मांग करने लगे. जिसके बाद हेमंत सोरेन ने खुद हस्तक्षेप किया और कहा कि विपक्ष नए कपड़े के साथ आए हैं, आप ओरिजनल किसान नहीं हैं.
सीएम ने आगे कहा कि विपक्ष सदन को पैरेलाइज करना चाहती है. सरकार चर्चा के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष चर्चा करना चाहती ही नहीं है. वो बस सदन को चलने नहीं देना चाहते है. हमने चर्चा के लिए समय निर्धारित किया है पर विपक्ष बात करना ही नहीं चाहता. आपको बता दें कि आज सुबह से ही विपक्ष सदन के बाहर और अंदर हंगामा कर रहा है.

Recent Comments