रांची (RANCHI): UPSC परीक्षा में 2020-2021 बैच के 26 सफल अभ्यार्थियों का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सम्मानित किया है। अभिनंदन समारोह में मुख्य  तौर पर अतिथि सीएम शामिल हुए. राज्य का नाम रौशन करने वाले सफल युवाओं का अभिनंदन किया गया. जिसमें 3 महिलाएं भी शामिल हैं. 25th रैंक की श्रुति राजलक्ष्मी समेत अभ्यर्थियों ने अपने अनुभव को शेयर किया. तैयारी के दौरान कठिनाइयों को झेलना और अलग-अलग समस्याओं का उन्हें सामना करना पड़ा. कई चुनौतियों को उन्होंने साझा किया.

राज्य में पहली बार इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. सफल अभ्यर्थी की माता ने मुख्यमंत्री  को बधाइयां देते हुए कहा कि ऐसे ही कार्यक्रम को करते रहें और माता-पिता को भी बुलाते रहे.