रांची(RANCHI): तमाम दावे-प्रतिदावे आखिर धरे के धरे रह गए. और आखिर झामुमो नेता व सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को जेल जाना ही पड़ा. आज की रात उन्हें जेल की ही रोटी पर संतोष करना पड़ेगा. PMLA (प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्डिंग एक्ट) की अदालत में पंकज की अवैध खनन मामले में पेशी हुई. जिसमें जज प्रभार कुमार शर्मा की अदालत ने उन्हें एक दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इसके अलावा उन्हें 21 जुलाई से 27 जुलाई तक ED की रिमांड पर रहना पड़ेगा. हालांकि ED की तरफ से पूछताछ के लिए 14 दिनों की रिमांड पर देने का आग्रह किया गया था.
सवालों के जवाब से असन्तुष्ट होने पर ED ने किया था गिरफ्तार
मंगलवार को ED की टीम ने 8 घंटे लंबी पूछताछ पंकज मिश्रा से की थी. इसके बाद देर शाम 7:30 बजे उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. ईडी की कार्रवाई लगातार झारखंड में जारी है. ईडी की रडार पर पंकज मिश्रा के अलावा अभी और भी कई लोग हैं. झारखंड में अवैध खनन मामले में ईडी ने साहेबगंज बरहेट में 18 जगहों पर एक साथ आठ जुलाई को छापेमारी हुई थी. जिसमें ईडी को पंकज मिश्रा के करीबी के घर से 3 करोड़ से अधिक कैश बरामद हुआ था. इसके अलावा अवैध खनन मामले में हुई 100 करोड़ से अधिक के लेनदेन की जानकारी भी ईडी को मिली थी. जिसके आधार पर ईडी ने पंकज मिश्रा, दाहू यादव और कई लोगों को सम्मन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया था.
रिपोर्ट : नीरज कुमार (रांची )

Recent Comments