रांची(RANCHI): ईडी के दिल्ली दफ्तर में नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ की जा रही है. जिसके विरोध में देश भर में कांग्रेस ईडी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में राजधानी रांची में प्रदेश कांग्रेस के तमाम नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. ईडी कार्यालय के बाहर सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी है.

मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि सोनिया गांधी  हाल ही में कोरोना से संक्रमित होकर ठीक हुई हैं. उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ED को वेपन के रूप में इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कहा कि ED की कार्रवाई भ्रष्टाचार करने वालों पर नहीं करती है. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है.

प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार विपक्ष को परेशान करने में लगी हुई है. देश में महंगाई चरम पर है. लेकिन इससे इन्हें लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लोकतंत्र को खत्म करने में लगी हुई है. लेकिन कांग्रेस इतना कमजोर नहीं है.

पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा कि ed सीबीआई से कांग्रेस डरने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस सड़क से सदन तक प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि  कांग्रेस ने ही देश को अग्रजों से लड़ाई लड़ कर आज़ादी दिलाई थी.अब भाजपाई के खिलाफ कांग्रेस लड़ाई लड़ रही है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार तानाशाह सरकार है.