रांची(RANCHI): नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया है. जिसके बाद देश भर में ईडी दफ्तर पर कांग्रेस के नेताओं ने केंद्र सरकार के विरोध  प्रदर्शन किया है. इसी कड़ी में राजधानी रांची के हिनू स्तिथ ईडी दफ्तर का घेराव कर कांग्रेस के नेताओं ने विरोध जताया है.

विरोध प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार विपक्ष को डराने में लगी है. लेकिन कांग्रेस की जड़ इतनी कमज़ोर नहीं है. कांग्रेस ने पहले अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी अब इन भाजपा के लोगों से लड़ेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा इडी का दुरुपयोग कर रही है. ईडी केंद्र सरकार की कठपुतली बन गयी है. इसने जहां भी कार्रवाई की है. उस मामले को सिद्ध नहीं कर सकी है.

स्वतंत्र ऐजेंसी को बचाने की लड़ाई: बन्ना गुप्ता

मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि यह लड़ाई ईडी के खिलाफ नही है. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई स्वतंत्र ऐजेंसी को बचाने की लड़ाई है.उन्होंने कहा कि आज लोगों का स्वतंत्र ऐजेंसी पर से विश्वास उठ गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सरकारी एजेंसियों को गुलाम बना कर काम करा रही है. इससे खिलाफ कांग्रेस हमेशा आवाज़ उठाती रहेगी.

केन्द्र के इशारे पर विपक्ष को डराने में लगी ED: रामेश्वर

वहीं मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि सोनिया गांधी अभी कोरोना से ठीक होकर आई हैं. उसके बावजूद ईडी उन्हें तंग कर रही है. उन्होंने कहा कि ईडी कांग्रेस को डराने का काम कर रही है. सरकारी संस्थाओं का काम भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना होता है लेकिन इनदिनों यह केन्द्र सरकार के इशारे पर विपक्ष को डराने में लगी है.