रांची(RANCHI): नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से ईडी के दिल्ली दफ्तर में  पूछताछ जारी है. जिसके विरोध में देशभर में कांग्रेसी सत्याग्रह कर रहे हैं. रांची में भी बापू वाटिका के समक्ष सत्याग्रह कर कांग्रेसी नेता पूछताछ का विरोध कर रहे हैं.

सत्याग्रह में मौजूद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि देश में सरकारी एजेंसियां केंद्र सरकार की कठपुतली बन गई है. ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल विपक्ष को परेशान करने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जबतक ईडी सोनिया गांधी से पूछताछ करेगी तब तक सत्याग्रह जारी रहेगा.

मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि देश में वर्तमान में करोड़ो अरबों के घोटाले हुए. लेकिन ईडी और सीबीआई वहां नहीं दिख रही है. ईडी सिर्फ विपक्षी नेताओं को फसाने में जुटी है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में ईडी कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है. वहाँ खुलेआम विधायक को खरीदा गया. करोड़ो रुपया होटल में रखने में खर्च किया गया.

कॉंग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि मोदी सरकार ने देश को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने कहा कि ईडी की कार्रवाई सिर्फ विपक्ष पर क्यों. उन्होंने कहा कि जिस केस को 2015 में बंद कर दिया गया था. उस केस में पूछताछ का औचित्य क्या है. उन्होंने कहा कि न्याय की मूर्ति सोनिया गांधी को बेवजह परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मोदी की मंशा को जनता जान गई है.