देवघर (DEOGHAR) : अपने हुनर के साथ-साथ अपना व्यापार और आजीविका बढ़ाने के लिए देवघर में शिल्प बाजार प्रदर्शनी लगाया गया है. भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय द्वारा आयोजित इस बाजार को गांधी शिल्प बाजार नाम दिया गया है. देवघर में हस्तशिल्प कार्यालय के सहायक विकास आयुक्त भुवन भास्कर की देख रेख में आयोजित गांधी शिल्प बाजार प्रदर्शनी का उदघाटन देवघर विधायक सुरेश पासवान ने दीप प्रज्वलित कर किया.
इस मौके पर वस्त्र मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद रहे. देवघर के शिवलोक मैदान में लगी शिल्प बाजार में 7 राज्यों के हस्तशिल्पी आए हुए है. इनके हुनर को प्रदर्शित करने के लिए निःशुल्क स्टॉल मुहैया कराया गया है. पूर्व मंत्री और स्थानीय विधायक सुरेश पासवान ने कहा कि इससे रोजगार के साथ साथ आर्थिक मजबूती भी मिलती है. वहीं वस्त्र मंत्रालय के हस्तशिल्प के सहायक आयुक्त भुवन भास्कर ने बताया कि इस तरह की प्रदर्शनी से एक राज्य के हस्तशिल्पियों को दूसरे राज्य के हस्तशिल्पियों को अपना कला को प्रदर्शित और वहाँ की संस्कृति की जानकारी मिलती है.
रिपोर्ट-ऋतुराज
Recent Comments