गिरिडीह(GIRIDIH): सीआरपीएफ 154वीं बटालियन एक तरफ गिरिडीह के पारसनाथ जंगल से पूरी तरह नक्सल को खत्म करने में लगी है तो, दूसरी ओर वृक्षारोपण कर ग्रामीणों को पेड़ लगाने और पेड़ों की रक्षा करने की भी सीख दे रही है. इस दौरान जवानों ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम सीआरपीएफ 154वीं बटालियन के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर लगातार किया जा रहा है. खासकर नक्सल प्रभावित डुमरी के कई इलाकों में इसे बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों में पेड़ों को बचाने की भावना जगायी जा रही है.
इसी क्रम में सीआरपीएफ 154 बटालियन के जवानों ने रविवार को डुमरी के पारसनाथ के तलहटी पर बसे खैरा टुंडा पंचायत में पौधारोपण किया. इस दौरान जवानों ने दर्जनों पेड़ लगाए. वहीं, लोगों को जागरूक करने के लिए जुलूस भी निकाला गया.
ये भी देखें:
नीति आयोग की बैठक से KCR और नीतीश ने क्यों बनाई दूरी, जानिए विस्तार से
सीआरपीएफ 154 बटालियन के सब इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार ने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से आज लगभग 150 पेड़ लगाए गए. इसके साथ ही लोगों को जंगल बचाने और पेड़ों की रक्षा के लिए जागरूक भी किया गया. सीआरपीएफ के इस अभियान में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी सराहना करते हुए भाग लिया.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार, गिरिडीह

Recent Comments