रांची (RANCHI) : हुसैनाबाद विधायक संजय सिंह यादव ने विधानसभा में बजट सत्र के दौरान प्रश्नकाल के माध्यम से रामबांध पंचायत को हैदरनगर में शामिल करने की मांग की. विधायक ने पूछा कि कोई भी प्रखंड आम जनता की सुविधा के लिए बनाया जाता है, मोहम्मदगंज प्रखंड से रामबांध की दूरी 11 किलोमीटर है, जबकि हैदरनगर प्रखंड 4 किलोमीटर दूर है. इस पंचायत की बड़ी आबादी परेशान है, उन्हें किसी भी काम के लिए मोहम्मदगंज जाना पड़ता है. उन्होंने मंत्री से मांग की है कि रामबांध को हैदरनगर में शामिल किया जाए. इस पर विभागीय मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि बैठक के बिंदुओं पर विचार किया गया है. जल्द ही इस दिशा में प्रगति होगी. रामबांध पंचायत को हैदरनगर में शामिल करने पर जोर दिया जाएगा.