पटना (PATNA) : बिहार की राजनीति एक बार फिर नया मोड़ लेती हुई नज़र आ रहीं हैं. एक बार फिर राज्य की राजनीतिक गलियारों में एक दूसरे पर तंज कसने का सिलसिला शुरू हो चुका है और इसी कड़ी में तेजस्वी यादव के प्रेस कांफ्रेंस के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग को प्रामाणिकता के साथ अपना जवाब दिया है और पटना की वोटर लिस्ट से उनका नाम और एपिक नंबर हटा दिया गया है.
वहीं विजय सिन्हा ने तेजस्वी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने उनकी डिग्री पर सवाल खड़े किए थे, जिसके जवाब में उन्होंने अपनी डिग्री और उम्र (57 वर्ष) का प्रमाण दिखाया है. विजय सिन्हा ने कहा कि उन्होंने मैट्रिक कब पास किया, इसका भी प्रमाण पेश किया है.
उपमुख्यमंत्री ने तेजस्वी यादव को खुली चुनौती दी कि वे भी अपनी डिग्री दिखाएं. साथ ही उन्होंने चेतावनी देकर यह भी कहा है की वह तेजस्वी को लीगल नोटिस भेजेंगे. विजय सिन्हा ने कहा कि या तो तेजस्वी माफी मांगें, नहीं तो वह उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.
Recent Comments