साहिबगंज (SAHIBGANJ) : जिले में उफान मारती गंगा नदी और  भारी बाढ़ के खतरे को देखते हुए बाढ़ ग्रस्त इलाको में संचालित सभी स्कूलों को अगले 13 और 14 अगस्त तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं जिले के डीसी हेमंत सत्ती ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए जानकारी साझा की है, जिसमें गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को खतरे के निशान से 13 सेंटीमीटर की वृद्धि होने की संभवना है. ऐसी परिस्थिति में साहिबगंज जिले में वैसे सरकारी एवं निजी विद्यालय जो गंगा नदी के किनारे स्थित हैं और बाढ़ से प्रभावित है, उन विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के जान-माल की सुरक्षा की दृष्टि से बाढ़ प्रभावित विद्यालय को 13 और 14 अगस्त तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.

रिपोर्ट : गोविंद ठाकुर