रांची(RANCHI): झारखंड में दागी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जा सकती है. जिस पुलिस अधिकारी या कर्मचारी का व्यवहार सही नहीं है आम लोगों से बेहतर तरीके से पेश नहीं आते है. घूसखोरी में नंबर वन है या फिर अपने कर्तव्य को पूरा करने में दूर रहते है, तो ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार की जा रही है. पुलिस मुख्यालय सभी IG को पत्र भेज कर वैसे दागी अधिकारियों का डाटा मांगा है.
DGP ने पत्र भेज कर सभी की जानकारी मांगी है. इसके बाद साफ है कि पुलिस अपने काम में लापरवाही बरतेगी तो उनपर कार्रवाई की जाएगी. जो पुलिस कर्मी शराब का सेवन करते है. उन्हें चेतने की जरूरत है. DGP के पास लगातार शिकायत पहुंच रही थी जिसमें कई पुलिस कर्मियों के द्वारा बेवजह परेशान करने की बात कही गई है. शिकायत के बाद ही मुख्यालय ने आदेश निकाला है.
यह पत्र हजारीबाग, दुमका, बोकारो, पलामू, चाईबासा के पुलिस उपमहानिरीक्षक को भेजा गया है. कहा गया है कि आपके जिला, इकाई में पदस्थापित वैसे पुलिस पदाधिकारी अथवा कर्मी, जिनके खिलाफ आम नागरिकों, महिलाओं से दुर्व्यवहार करने के आरोप में कार्रवाई की गई है. इसके अलावा जिनकी भू माफिया, आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के साथ संलिप्तता पाई गई है. जिनके खिलाफ वरीय पदाधिकारी के साथ उदंडतापूर्ण व्यवहार करने के आरोप में कार्रवाई की गई है अथवा उदंडतापूर्ण व्यवहार करते है. जो कर्तव्य से फरार रहते हैं अथवा जो कर्तव्य के दौरान आदतन शराब का सेवन करते है या फिर अक्सर बिना कारण अवकाश पर रहते है.
अंतिम बिंदु है कि जिनके विरुद्ध भ्रष्टाचार के आरोप लगे है. झारखंड में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों के आचरण से संबंधित डाटा तैयार किया जाएगा और उसके आधार पर कार्रवाई की रूपरेखा तय की जाएगी.
अब इस पत्र के सामने आने के बाद वैसे पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा है. जो दागी है पूर्व से रिकार्ड खराब है. कई कार्रवाई के बाद भी उनके आचरण में सुधार नहीं आया है. ऐसे लोगों में हड़कंप मचा है आखिर क्या होगा. अगर देखें राज्य के DGP की कमान संभालने के बाद से ही अनुराग गुप्ता एक्शन में है. कई मोबाइल नंबर जारी किया है. जिससे लोगों का काम आसानी से हो सके. कोई दिक्कत ना हो. ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती अपने ही विभाग को सुधारना है. जिस दिशा में अब आगे बढ़ रहे है.
रिपोर्ट-समीर
Recent Comments