लोहरदगा(LOHARDAGA): मुख्यमंत्री सृजन रोजगार योजना के तहत 25 लाभुकों के बीच एक करोड़ 63 रूपए की परिसंपत्ति का वितरण किया गया. लोहरदगा उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में परिसंपत्तियों का वितरण किया.
दरअसल, इस कार्यक्रम में जिले के चयनित 25 लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया. मुख्यमंत्री रोजगार सृजन के माध्यम से गांव के बेरोजगार युवाओं को रोजगार सृजन के लिए ऋण दी जा रही है. वहीं, इस योजना के माध्यम से मिली राशि पर 40% सब्सिडी दी गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोहरदगा में आयोजित कार्यक्रम में भी बेरोजगारों को रोजगार सृजन के लिए कल्याण विभाग से आवेदन देकर लाभ उठाने की अपील किया था.
वहीं, डीसी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने कहा कि जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में भी इस योजना के लाभ के लिए युवाओं को जागरूक किया जाएगा. इसके लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. परिसम्पत्ति वितरण कार्यक्रम में डीडीसी गरिमा सिंह और कल्याण पदाधिकारी नारायण राम भी उपस्थित थे.
रिपोर्ट: गौतम लेनिन, लोहरदगा

Recent Comments