गुमला(GUMLA): जिला में डीसी सुशांत गौरव की अध्यक्षता में जिला पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक ई. बैठक में जिले के सभी पर्यटन क्षेत्रों के विकास करने के संबंध में विशेष चर्चा हुई, जिसके बाद डीसी ने कई निर्देश दिए.
इस दौरान घाघरा प्रखंड के मसरिया डैम को सी-कैटेगरी में करने के लिए विकास पदाधिकारी से लिखित पत्र की मांग की. वहीं, अनजन धाम, गोबर चिल्ली, ऋषिमुख पर्वत, टांगीनाथ धाम, नवरत्न गढ़ जैसे पर्यटन क्षेत्रों को मेगा कैंप के तहत विकास किया जाएगा. वहीं, प्रत्येक महीने प्रखंड स्तर पर बीडीओ और सीओ की अध्यक्षता में पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक होगी.
गुमला जिले के सभी 37 पर्यटन स्थलों में पीने के लिए पानी की व्यवस्था, शौचालय, स्ट्रीट लाइट जैसे प्राथमिक सुविधाओं को सुचारू रूप से उपलब्ध करवाने को भी कहा गया. डीसी ने पालकोट के ईस्ट पर्यटन भवन की मरम्मत करवाने का निर्देश दिया. मॉडल एस्टीमेट के तहत गुमला जिले में स्थित सभी 37 पर्यटन स्थलों के रंगरोगन का काम करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने अंजना धाम में जिला परिषद द्वारा किए जा रहे कार्य हेतु वन विभाग से एनओसी प्राप्त करने हेतु पत्राचार करने को कहा है.
वहीं, उपायुक्त ने कहा कि जो लोग गुमला जिला से नेतरहाट घूमने जाएंगे उनके लिए गेस्ट हाउस का निर्माण करने पर भी चर्चा और इस पर प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया. जिले के पर्यटन की सूची में अब तक पालकोट के जिन पर्यटन क्षेत्रों का नाम नहीं जोड़ा गया है, वैसे स्थलों का प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा भ्रमण कर सूची में नाम देने को कहा गया.
इस बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त गुमला, जिला खेल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता जिला परिषद, कुडुंगगढ़ वन क्षेत्र पदाधिकारी, वन क्षेत्र पदाधिकारी गुमला, सांसद प्रतिनिधि लोहरदगा सांसद क्षेत्र, सिसई विधान सभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि, सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि के अलावा अन्य समाबद्धित पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थे.

Recent Comments