दुमका (DUMKA): कैग रिपोर्ट आने के बाद झारखंड में बबाल मचा है. सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने सामने है. रिपोर्ट में स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए गए हैं. कैग रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य मंत्री दुमका परिसदन में मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने आरोप को बेबुनियाद करार देते हुए रिपोर्ट की सत्यता पर ही सवाल खड़े कर दिया.

कैग रिपोर्ट कितना सही कितना गलत, समझ से है परे: स्वास्थ्य मंत्री

कोर्ट के सिलसिले में स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी दुमका पहुंचे थे. परिषदन में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कैग रिपोर्ट पर ही सवाल खड़े करते हुए कहा कि कैग का रिपोर्ट कितना सही है और कितना गलत यह समझ से परे है. उन्होंने कहा की कैग रिपोर्ट सुरेश कलमाड़ी के खिलाफ भी आया था, 2G स्पेक्ट्रम का भी आया था, लेकिन सारे लोग बरी हो गए. रिपोर्ट में कितना दम है इसकी जांच होगी.

मंत्री ने कहा मामला रघुवर दास के शासन काल का है

 उन्होंने कहा की जानकारी मिली है कि स्वास्थ्य विभाग का मामला है, लेकिन यह मामला रघुवर दास के समय से ही है. जब उनसे पूछा गया कि बाबूलाल मरांडी कैग रिपोर्ट पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग सरकार से कर रहे हैं तो उन्होंने कहा की रघुवर दास के शासनकाल में बाबूलाल मरांडी झारखंड विकास मोर्चा में थे. उसके बाद वह भाजपा में आए हैं. अब आपके माध्यम से जब उन्हें पता चलेगा तो वह अपनी बातों से पीछे हट जाएंगे.

आपदा के समय लोगों की जान बचाना है प्राथमिकता, प्रमाण पत्र के चक्कर में चली जाएगी लोगों की जान: डॉ इरफान

 उपयोगिता प्रमाण पत्र के सवाल पर मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने अच्छा काम किया. जब आपदा आती है तो लोग यह ध्यान नहीं देते हैं की क्या सर्टिफिकेट चाहिए. उनकी प्राथमिकता होती है लोगों की जान बचाना. जान बचाने के समय अगर कोई सर्टिफिकेट मांगेंगे तो हम सर्टिफिकेट में ही घिरे रह जाएंगे और लोगों की जान चली जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार पर कोई आरोप लगता है तो वह आरोप सरासर  बेबुनियाद है. स्वास्थ्य विभाग में ऐसी कोई बात नहीं है. सीएजी का रिपोर्ट आया है. पहले इसे पढ़ लेता हूं यह असली है या नकली क्योंकि इस राज्य में एक से एक कारनामे हुए हैं. 18 वर्षों तक भाजपा ने राज किया और रुपयों का बंदर बांट किया. झारखंड मोमेंटम के नाम पर लूट मचाया. 

डॉ इरफान ने बाबूलाल के प्रति जताई हमदर्दी, किया आग्रह छोड़ दें भाजपा

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सदन में भाजपा मौन है. बाबूलाल मरांडी आदिवासी नेता हैं। काफी शालीन विधायक है, लेकिन भाजपा के कुछ विधायक उन्हें दबा दिया है. उन्हें सवाल पूछने के लिए खड़े नहीं होने दिया जा रहा है. उन्होंने हमदर्दी जताते हुए कहा कि भाजपा में आदिवासी का नहीं चलेगा इसलिए बाबूलाल मरांडी से आग्रह है कि वह भाजपा छोड़ दें.

रिपोर्ट: पंचम झा