रांची(RANCHI): साहिबगंज में ईडी की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में ईडी ने सोमवार की रात मारीकुट्टी स्थित मां अंबा स्टोन वर्क्स को सील कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार यह क्रशर विष्णु यादव के भाई पवित्र यादव का है. आपको बता दें कि ईडी की टीम पिछले कई दिनों से साहिबगंज में ही है और वन विभाग के गेस्ट हाउस में ठहरी हुई है. सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टीम आज मिर्जाचौकी, बाकुड़ी और बरहड़वा जा सकती है. दरअसल, ईडी के अधिकारी 25 जुलाई को डीएमओ और डीएफओ कार्यलय पहुंचे थे. उन्होंने जिले में पत्थर खदान के लीज से संबंधित दस्तावेजों की जांच की थी.

ये भी देखें: 

BREAKING: निलंबित IAS पूजा सिंघल को नहीं मिली ज़मानत, अब अगली सुनवाई का करना पड़ेगा इंतजार

ईडी ने डीएमओ कार्यालय में खनन पदाधिकारी विभूति कुमार समेत कई अधिकारियों की मौजूदगी में दस्तावेजों की जांच की गई थी. इस दौरान बाहरी लोगों को अंदर आने से रोक दिया गया था. जांच के बाद ईडी की टीम मारीकुटी पहाड़ पहुंची औऱ कई वाहन चालकों से पूछताछ की गई. ईडी की टीम ने पकड़े गए 3 वाहन बीआरजी 10 जीसी 1352, बीआर 07 जीबी 2155 और बीआर 10 जीसी 2038 के चालक का बयान दर्ज किया.