रांची(RANCHI): अधिवक्ता राजीव कुमार केस में अब ईडी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच करेगी. 31 जुलाई को कोलकाता पुलिस ने झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार को 50 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया था. इस केस में फिलहाल 15 दिनों से बंगाल पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.

वहीं अब इस केस की जांच रांची ईडी करेगी. ईडी ने केस को हैंड ओवर कर लिया है. गुरुवार को ईडी कोर्ट में राजीव कुमार को पेश किया जाएगा. जहां से ईडी के अधिकारियों द्वारा रिमांड पर ले लिया जाएगा.

ईडी ने अधिवक्ता राजीव कुमार से पूछताछ के लिए तैयारी कर ली है.ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय रांची में अधिवक्ता से पूछताछ होगी. अधिवक्ता राजीव कुमार पर कारोबारी अमित अग्रवाल से एक PIL मैनेज करने के एवज में 50 लाख रुपये लेने का आरोप लगा है.pil मैनेज करने के लिए ही अधिवक्ता ने 50 लाख रुपये लिए थे जिसे रंगे हाथ बंगाल पुलिस ने पकड़ लिया था.