गिरीडीह (GIRIDIH): सूबे के शिक्षा मंत्री सह स्थानीय विधायक जगरनाथ महतो बुधवार को डुमरी पहुंचे. प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित उप प्रमुख कार्यालय का उद्घाटन फीता काटकर एवं नारियल फोड़ कर किया. मंत्री महतो ने उप प्रमुख उपेन्द्र महतो को जन समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहने को कहा. वहीं सिमराडीह में नवनिर्मित सैप्टिक टंकी की सफाई के क्रम में संतोष महतो एवं उनकी पत्नी यशोदा देवी की हुई मौत पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा देने का निर्देश अधिकारियों को दिया.
बिजली शिकायत लेकर पहुची महिलायें
वहीं निमियाघाट में आई दर्जनों महिलाओं ने बिजली काट देने की शिकायत विद्युत विभाग पर लगाया. जिसपर मंत्री ने विभाग के एई को बिजली समस्या के निदान पर पहल करने को कहा. महिलाओं का कहना था कि चार साल से बिजली बिल एक बार दिया गया है, 30 से 40 हजार रुपये आया है और इसी आधार पर विभाग के द्वारा बिजली काट दी गई जिससे बच्चों को पढ़ाई में दिक्कत हो रही है.
रिपोर्ट : दिनेश कुमार (गिरीडीह )

Recent Comments