रांची(RANCHI):  - खनन पट्टा के मामले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सदस्यता के संबंध में भारत में निर्वाचन आयोग में सुनवाई एक तरफ से पूरी हो गई है. मुख्यमंत्री की ओर से फाइनल सुनवाई में पक्ष रखा जा रहा है. थोड़ा सा पक्ष और रखा जाना है.12 अगस्त को मुख्यमंत्री की ओर से वकील पक्ष रखेंगे.

यह माना जा रहा है कि 15 अगस्त के बाद निर्वाचन आयोग अपना फैसला सुना देगा. जानकार बताते हैं कि निर्वाचन आयोग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और दुमका से जेएमएम विधायक और मुख्यमंत्री के छोटे भाई बसंत सोरेन दोनों की सदस्यता पर अंतिम निर्णय ले लेगा.

इधर जेएमएम के अंदर अलग-अलग तरह की चर्चा तेज है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तमाम चीजों पर कानूनी सलाह ले रहे हैं. वैकल्पिक व्यवस्था पर भी विचार हो रहा है. राजनीतिक समझ रखने वाले बताते हैं कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस मुद्दे पर अधिकारी और विधि विशेषज्ञ से संपर्क में हैं. पार्टी के अंदर भी विधायकों का मन टटोला जा रहा है. अगर सदस्यता पर खतरा उत्पन्न हुआ तो हेमंत सोरेन प्लान बी के तहत आगे बढ़ेंगे. इधर कांग्रेस खेमे में भी अलग-अलग चर्चा है. तीन विधायकों के कैश कांड में फंसने से कुछ मामलों में कांग्रेस कमजोर हुई है.