टीएनपी डेस्क(TNP DESK): दिल्ली से देवघर एयपोर्ट के लिए 30 जुलाई को पहली विमान उड़ान भरेगी. इस खबर के सामने आते ही दिल्ली से देवघर की यात्रा करने वाले यात्रियों में काफी खुशी है. यह फ्लाइट और यात्रा दोनों कई मामले में ऐतिहासिक है, क्योंकि दिल्ली से देवघर एयरपोर्ट के लिए ये पहली फ्लाइट है. वहीं, इस विमान से बीजेपी के कई बड़े नेता दिल्ली से देवघर आएंगे और बाबा बैद्धयनाथ में पूजा अर्चना करेंगे.

बीजेपी सांसद होंगे पायलट

दिल्ली से देवघर की फ्लाइट कई मामले में ऐतिहासिक है. इस विमान के पायलट भी बीजेपी के सांसद राजीव प्रताप रूडी होंगे. इसके अलावा फ्लाइट में भोजपूरी इंडस्ट्री के तीन स्टार मनोज तिवारी, दिनेश लाल निरहुआ और रवि किशन मौजूद रहेंगे. तीनों स्टार बीजेपी के सांसद भी हैं. इनके अलावा बीजेपी गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे भी इस फ्लाइट में मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें:

जेल में बंद IAS पूजा सिंघल की बेटी का CBSE परीक्षा में शानदार प्रदर्शन, हासिल किए 98 प्रतिशत अंक

इस फ्लाइट के लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है और सबसे खास बात यह है कि सबसे पहला टिकट गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कराया है. इंडिगो का यह विमान दोपहर 2:45 मिनट पर देवघर पहुंचेगी और फिर दोपहर 3:15 मिनट में वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी. इस फ्लाइट का शुरुआती किराया 4799 रुपए रखा गया है. आपको बता दें कि 12 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी ने देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था. इस एयरपोर्ट का निमार्ण उड़ान योजना के तहत किया गया है.  

कॉपी: विशाल कुमार, रांची