धनबाद(DHANBAD): झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह के  जमानत पर रिहा होने  के बाद पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.  उन्होंने मंगलवार की रात सोशल मीडिया एक्स  पर पोस्ट किया है.  बता दें कि उनके पति धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर  नीरज सिंह समेत  चार लोगों की हत्या के आरोप में संजीव सिंह 8 साल से अधिक समय से न्यायिक हिरासत में थे.  नीरज सिंह समेत  चार लोगों की हत्या धनबाद के सरायढेला  में कर दी गई थी.पूर्णिमा नीरज सिंह ने    लिखा है कि जो भूल गए हैं ,उन्हें याद दिला दूं कि  चार लोगों की हत्या हुई थी.  तीन औरतें एक साथ विधवा हुई थी.  चार माताओ  ने एक पल में अपने बेटे को खो  दिए थे.  चार परिवार उजड़ गए, अपने ही परिवार के सदस्य की हत्या की, कुलघात  किया.  कालांतर में अनेक परिवारों को उजड़ने का कारण बना.  और ऐसा करने वालों के लिए इस समाज का एक पक्ष छाती पीटकर खुशियां मना रहा है.  तो हम सबको अपनी अंतरात्मा में झांक कर देखने की जरूरत है.  

अपने पोस्ट में रामधारी सिंह दिनकर की कविता का भी उल्लेख किया है

उन्होंने अपने पोस्ट में रामधारी सिंह दिनकर की कविता का भी उल्लेख किया है.  कहा है -समर शेष है ,अहंकार इनका हरना बाकी है.  वृक  को दंतहीन , अहि को निर्विष  करना बाकी है. आगे लिखा है - समर शेष है ,नहीं पाप का भागी केवल ब्याघ , जो तटस्थ है ,समय लिखेगा उनका भी अपराध. पूर्णिमा नीरज सिंह ने अपने पोस्ट में मारे गए चार लोगो का फोटो भी पोस्ट किया है.  बता दें कि संजीव सिंह को सुप्रीम कोर्ट से सशर्त  जमानत मिलाने के बाद रिहा हुए है.  शर्त  के मुताबिक जमानत के बाद वह धनबाद नहीं आ सकते हैं, जब तक कि  ट्रायल कोर्ट उन्हें नहीं बुलाए,  .  संजीव सिंह को 11 अप्रैल 2017 को गिरफ्तार किया गया था.  8 साल से अधिक समय से वह न्यायिक हिरासत में थे .   शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से उन्हें सशर्त जमानत मिली थी.  
 
 21 मार्च "2017 को धनबाद के सरायढेला में हुई थी चार लोगो की हत्या 
 
 21 मार्च "2017 को धनबाद के सरायढेला  के स्टील गेट में नीरज सिंह, उनके पीए  अशोक यादव, ड्राइवर घल्टू  महतो और अंगरक्षक मुन्ना तिवारी की हत्या कर दी गई थी.  इस घटना ने कोयलांचल को झकझोर दिया था. इस हत्याकांड में गोलियों की बारिश की गई थी.  21 मार्च '2017 को नीरज सिंह अपनी गाड़ी से अपने घर लौट रहे थे.  इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी.  सैकड़ो राउंड फायरिंग की गई.  घटनास्थल पर ही चारों लोगों की मौत हो गई थी.   इस घटना के बाद कोयलांचल में सन्नाटा पसर गया था.  इस घटना में  संजीव सिंह ने  थाने में सरेंडर किया था.  इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था.   घटना में शूटरों  के तार उत्तर प्रदेश से जुड़े.  

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो