देवघर(DEOGHAR): देवघर के लिए आज एक और ऐतिहासिक दिन साबित हुआ है. ज़ब एयरपोर्ट के उद्घाटन होने के बाद देश की राजधानी दिल्ली से देवघर एयरपोर्ट का सीधा संपर्क हो गया है. इससे पहले देवघर से मात्र पश्चिम बंगाल के लिए उड़ान सेवा चालू की गई थी. लेकिन आज देश की राजधानी दिल्ली से भी हवाई मार्ग से देवघर जुड़ गया है. स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे के आग्रह पर इंडिगो एयरलाइंस ने आज दिल्ली से देवघर तक और फिर वापसी का विमान सेवा शुरू किया. दिल्ली से निर्धारित समय पर इंडिगो की फ्लाइट उड़ी और तय समय अनुसार देवघर एयरपोर्ट पर उतरी.
बीजेपी सांसद ने उड़ाया प्लेन
गौरतलब है कि दिल्ली से उड़ने वाली इंडिगो की यह पहली फ्लाइट उस समय ऐतिहासिक बन गई, ज़ब इस विमान को पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद राजीव प्रताप रूडी ने खुद उड़ाकर देवघर एयरपोर्ट लाया. आपको बता दे फ्लाइट में एक भी सीट खाली नहीं थी और उसमें सवार होने वाले कई सांसद और गणमान्य व्यक्ति सहित संथाल परगना के लोग इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने. विमान से आने वाले सांसदों में यूपी के रवि किशन, दिनेश लाल यादव, और दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी मृदुल, अभिनेत्री अम्रपाली दुबे, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे सहित कई लोग सवार थे.
देवघर लैंडिंग के बाद एयरपोर्ट के समक्ष इस गवाह के साक्षी बने हजारों लोग
बैंड बाजा हाथी-घोड़े के साथ भव्य रोड शो का भी आयोजन किया गया. एयरपोर्ट परिसर से लेकर बेलाबागान तक निकली रोड शो में सांसद निशिकांत दुबे मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव, चतरा सांसद सुनील सिंह स्थानीय विधायक नारायण दास, स्थानीय सारठ विधायक रणधीर सिंह सहित सैकड़ो लोग शामिल हुए. एयरपोर्ट से लेकर बेलाबागान तक जगह-जगह लोगों ने अतिथियों का भव्य स्वागत किया. गौरतलब है कि 12 जुलाई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया गया था, उसके बाद यह पहला मौका है जब इतनी बड़ी संख्या में लोग देवघर पहुंचे हैं.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर

Recent Comments