रांची(RANCHI): कांग्रेसी विधायकों के पास पैसे बरमदगी के बाद से झारखंड की राजनीति में भूचाल आ गया है.  जहां कांग्रेस और झामुमो इसका ठीकरा भाजपा पर फोड़ रही है. वहीं कांग्रेस के पूर्व संसाद फुरकान अंसारी ने खुद पार्टी के आलाकमान और प्रदेश अध्यक्ष पर विधायकों को फंसाने का आरोप लगाया है. फुरकान अंसारी ने बेरमो विधायक अनूप सिंह की तस्वीर भी जारी की है. जिसमें अनूप सिंह असम के मुख्यमंत्री के साथ हैं.

फुरकान अंसारी ने कहा कि अनूप सिंह पूरे खेल का मास्टरमांइड है. उसने सभी विधायकों को प्रदेश अध्यक्ष के साथ मिलकर फंसाया है. उन्होंने कहा कि इरफान और दोनों विधायक गुवाहाटी अपने बच्चे का स्कूल में नामांकन कराने गए थे. उन्होंने कहा कि पहले से भी एक विधायक की बच्ची वहाँ पढ़ाई करती है. उन्होंने कहा कि बरामद 48 लाख रुपये में 17 लाख 50 हजार इरफान अंसारी का था. बाकी शेष पैसा दोनों विधायकों का है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के तीनों विधायकों की गिरफ़्तारी पैसे बरामद मामले में नहीं हुई है. पैसे बरामद होने के बाद सभी पैसे का हिसाब दे दिया गया था. बाद में विधायक अनूप सिंह के केस दर्ज करने के बाद विधायक को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि इसका हेड मास्टर अनूप सिंह हैं.