गढ़वा (GARHWA) : गढ़वा जिले के रंका थाना अंतर्गत बरदारी गांव में हाथियों के झुंड ने एक युवक को कुचलकर मार डाला. परिवार के अन्य सदस्य जान बचाकर भागने में सफल रहे. घटना शनिवार रात करीब दो बजे की है. परिजनों ने बताया कि हाथियों का झुंड गांव में पहुंचा और घर को तोड़ने लगा. घर के मलबे में दबने के डर से परिवार के सभी सदस्य भागने लगे. भागते समय युवक पास में खड़े हाथियों की ओर चला गया. इसी दौरान हाथियों ने उसे कुचलकर मार डाला. बाकी सदस्य भाग गए. एक अन्य घटना में बरवाही गांव में रविवार की सुबह शौच के लिए गए एक ग्रामीण को कुचलकर घायल कर दिया गया. उसकी हालत गंभीर है. उसे रंका सामुदायिक अस्पताल लाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.