रांची(RANCHI): राजधानी रांची एक बार फिर शर्मसार हुई है. नाबालिग स्कूली छात्रा के साथ चार युवकों ने सामुहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. मामला सदर थाना क्षेत्र का है. शुक्रवार को नाबालिग छात्रा एक Birth day पार्टी से लौट रही थी.तभी उसी पार्टी में शामिल चार युवकों ने अगवा कर सुनसान जगह पर लेजाकर बारी बारी से दुष्कर्म कर सुनसान जगह पर फेक कर भाग गए.दुष्कर्म में शामिल दो नाबालिग युवक भी शामिल है. गैंग रेप में शामिल दो युवक छात्रा के मोहल्ला के ही रहने वाले है.

किसी तरह लड़खड़ाते हुए छात्रा अपने घर पहुंच कर मां पिता को पूरी वारदात के बारे में बताया.जिसके बाद मां बाप छात्रा पुलिस के पास लेकर गए. पुलिस ने छात्रा के बयान दर्ज करने के बाद मेडिकल चेकप सदर अस्पताल में कराया.सभी आरोपी को छात्रा आ पहचानती है.इसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है.मामला दर्ज होने के बाद पुलिस दो युवकों को गिरफ्तार और दो को निरूद्ध किया है.

छात्रा एक रेस्टोरेंट में बर्थ डे पार्टी से अपने परिचित लोगों के साथ लौट रही थी.तभी चारों उसके साथ छेड़खानी करने लगे.छेडख़ानी का विरोधी करने पर उसे सुनसान जगह पर लेजाकर एक एक कर सभी ने उसके साथ दुष्कर्म किया.बाद में उसे सड़क पर फेंक कर फरार हो गए.