गिरिडीह(GIRIDIH): बीएनएस डीएवी (BNS DAV) के 12वीं की छात्रा रीत कशेरा ने कॉमर्स में 99 प्रतिशत अंक लाकर स्टेट टॉपर बनी, जिसके बाद से ही बीएनएस डीएवी से लेकर रीत कशेरा के घर तक खुशी माहौल है. रीत के स्टेट टॉपर बनते ही उसके सगे-संबंधी से लेकर दोस्तों के फोन बधाई के लिए आने लगा.
वहीं, रीत कशेरा के पिता अमित अग्रवाल और मां संगीता अग्रवाल को बीएनएस डीएवी स्कूल से कॉल आया और उनको पूरे परिवार के साथ सम्मनित करने के लिए स्कूल बुलाया गया. स्कूल में रीत को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया, प्रिंसिपल पी हाजरा और शिक्षकों ने मिठ्ठाई खिलाकर रीत कशेरा को बधाई भी दी.
रीत की इस बड़ी उपलब्धि ने उसको न केवल स्कूल, दोस्तों बल्कि पूरे राज्य में लोकप्रिय बना दिया है. अपनी इस उपलब्धि का पूरा श्रेय रीत ने स्कूल के प्रिंसिपल, शिक्षकों और माता-पिता को दिया. रीत ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान उसके माता पिता और प्रिंसिपल ने उसका उत्साह बढ़ाए रखा. रीत ने कहा कि अब वो चार्टेड अकाउंट बनना चाहती है.
ये भी देखें:
मशहूर रंगकर्मी अशोक पागल का निधन, लंबे समय से थे बीमार
वहीं, स्कूल के प्रिंसिपल डॉ पी हाजरा ने माना कि रीत हर विषय में पढ़ाई करती थी. रीत को इंग्लिश कोर में 97 मार्क्स है तो हिंदी म्यूजिक वोकल में 100 मार्क्स है. जबकि अकाउंटसी में भी रीत ने 90 मार्क्स लाई और इकोनॉमिक्स में भी रीत का ओवरआल 99 मार्क्स आया है. इस दौरान रीत की माता भी काफी खुश दिखी और उन्होंने कहा कि बेटी जिस फील्ड में जाना चाहती है जाए हम उसके साथ हैं और हम पूरा सहयोग करेंगे.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार, गिरिडीह

Recent Comments