गिरिडीह (GIRIDIH): गिरिडीह जिले के डुमरी प्रखंड के छोटे से गांव घुटवाली निवासी महेश महतो व मंगरी देवी की पुत्री पिंकी कुमारी जो फिलहाल दसवीं क्लास की छात्रा है, का चयन एनसीओई गुवाहाटी असम में खेलो इंडिया आईडेंटिफिकेशन एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के तहत हुआ. इस खबर से जहां पूरा परिवार खुशी से भरा है तो वही इनके उज्जवल भविष्य के लिए बहुत लोग शुभकामनाएं दे रहे हैं.
बताते चलें कि मधगोपाली पंचायत के घुटवाली गांव के रहने वाली पिंकी हाई स्कूल परसाटांड डुमरी की दसवीं क्लास की छात्रा है. पिछले 3 साल से गिरिडीह जिला साइकलिंग संघ से जुड़कर साइकिलिंग प्रतिस्पर्धा में जिला और राज्य स्तर तक कई पदक जीत कर नाम रौशन किया है. तो वही इनका सपना ओलंपिक में जाने का है और भारत के साथ-साथ अपने गांव और समाज का नाम रौशन करना है.
डुमरी विधायक जयराम महतो ने पिंकी को हर संभव मदद देने का किया ऐलान
डुमरी की बेटी को बधाई देने के लिए डुमरी के जामतारा पंचायत भवन सभागार में एक समारोह का आयोजन किया गया. जहां डुमरी विधायक जयराम महतो सहित तमाम जनप्रतिनिधियों ने बेटी को शुभकामनाएं दी.
इस दौरान विधायक डुमरी ने अपने संबोधन में कहा कि स्वभाव में इतिहास बदलने वाले नहीं होते हैं जिनके पास अभाव होते हैं वही मेहनत कर अपना इतिहास रच कर दुनिया को दिखाते हैं. उन्होंने कहा कि अपने अंदर छिपे टैलेंट को आगे आने का अवसर हमेशा लोगों को देना चाहिए ताकि एक नया इतिहास स्वयं के लिए रच कर दिखा सके जैसा कि पिंकी ने कर दिखाया है. उन्होंने कहा कि पूर्व में हमारे पूर्वज लोग एक कहावत कहते थे कि खेलोगे कूदोगे तो हो जाओगे खराब, पढ़ोगे लिखोगे हो जाओगे नवाब.... परंतु यह कहावत वर्तमान परिदृश्य में बिल्कुल बदल गया है. आज यह कहावत इस प्रकार है कि खेलोगे कूदोगे तो बनोगे नवाब पढ़ोगे लिखोगे तो पर भी बनोगे नवाब.उन्होंने पिंकी को हर संभव मदद देने का ऐलान किया है.
आयोजित कार्यक्रम में ये सभी रहे मौजूद
इधर डुमरी स्पोर्ट अकादमी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सम्मिलित डुमरी विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी, जिप सदस्य धनंजय प्रसाद, जामतारा मुखिया खेमलाल महतो,मधगोपाली मुखिया जागेश्वर महतो,मंसूर आलम,पंचायत समिति सदस्य रिकी जायसवाल, जिला साइकलिंग संघ के सचिव जितेंद्र महतो,नरेश कुमार,शिव शंकर यादव,रामकुमार भट्ट, राजकुमार मेहता,मिथिलेश महतो,पप्पू कुमार,उमेश ठाकुर,राजेंद्र,सरोज सहित दूर दराज से आए कई लोगों ने पिंकी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.
कोच जितेंद्र महतो ने क्या कहा
वही कोच जितेंद्र महतो ने बताया कि बहुत ही परिश्रम के साथ हमारे बच्चे प्रतियोगिता में भाग लेते हैं और इतिहास रचना अब शुरू कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि साइकिलिंग सहित सपोर्ट के कई विद्या है जिसमें हमारे बच्चे टैलेंट रखते हैं. परंतु व्यवस्था नहीं होने के कारण कहीं ना कहीं हम बच्चों के प्रतिभा को निखारने में कमजोर पड़ रहे हैं. उन्होंने मांग किया कि डुमरी में अगर स्टेडियम का निर्माण हो जाए तो हम डुमरी से राष्ट्रीय नहीं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को निखार कर निकालेंगे क्योंकि हमारे गांव के बच्चों में बहुत टैलेंट है.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार रजक
Recent Comments