देवघर (DEOGHAR) : गूगल मैप हमेशा सही नहीं होता है. कई बार गूगल मैप आपको मौत के मुंह में भी ले जा सकता है. इसलिए यात्रा के दौरान गूगल मैप पर ज्यादा भरोसा न करें, स्थानीय लोगों से रास्ता पूछें और फिर अपनी यात्रा को आगे बढ़ाएं अन्यथा शॉर्टकट के चक्कर में गूगल मैप आपको कहीं भी फंसा सकता है. ताजा उदाहरण देवघर के देवीपुर थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव का है, जहां तीन युवक चार पहिया वाहन से बिहार के डेहरी ऑन सोन से बाबाधाम देवघर आ रहे थे. इस दौरान वे शॉर्टकट लेते हुए एक पतली गली में पहुंच गए जिसका रास्ता आगे बंद था.

युवकों की गाड़ी आगे फंस गई. उन्होंने काफी कोशिश की लेकिन गाड़ी निकल नहीं पाई, इस बीच उनकी गाड़ी का क्लच प्लेट जल गया. अब गाड़ी न आगे बढ़ पा रही थी और न ही पीछे. रात के 2 बज चुके थे इसलिए युवक गाड़ी में ही सुबह होने का इंतजार करते रहे. सुबह होने पर स्थानीय लोगों से मदद ली गई फिर ट्रैक्टर बुलाकर गाड़ी को टो करके मुख्य सड़क तक पहुंचाया गया. गूगल मैप्स की वजह से अब उस स्थान पर पहुंचने में लगभग 10 घंटे लगेंगे, जहां पहले आधे घंटे में पहुंचना था.

रिपोर्ट-ऋतुराज