रांची(RANCHI): झारखंड में इस वर्ष अच्छी वर्षा नहीं हुई है. वर्षा नहीं होने से किसानों को अकाल का डर सता रहा है. अकाल से निबटने को लेकर सरकार भी योजना बनाना शुरू कर दिया है.वहीं केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सरकार को किसानों के हित में जल्द राहत कार्य चलाने की बात कही है. अर्जुन मुंडा ने राज्य सरकार को केंद्र के साथ बेहतर समन्वय बना कर काम करने को कहा है. केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने दिल्ली से रांची लौटने के दौरान रांची एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात चीत के दौरान कही.
उन्होंने कहा कि राज्य में अकाल जैसी स्तिथि है,किसान मायूस है.उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत किसानों को राहत पहुंचना चाहिए. और अकाल से निबटने की क्या तैयारी है. इसपर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भी किसानों के हित में काम कर रही है. राज्य सरकार को चाहिए कि केंद्र के साथ मिलकर किसानों को फायदा पहुंचाया जाए.
ईडी की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि कार्रवाई किस मामले में हो रही है. यह सब को मालूम है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग इसे राजनीति रंग देने में जूते हुए है. उन्होंने कहा कि ईडी की कार्रवाई पहले भी होती थी. और यही कार्रवाई अब भी हो रही है.

Recent Comments