गिरिडीह(GIRIDIH): झारखंड-बिहार की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर सम्मेद शिखर, मधुबन में शुक्रवार को भव्य विश्व मैत्री महोत्सव का आयोजन किया गया. महावीरायतन फाउंडेशन के मार्गदर्शन में गुणायतन में आयोजित इस कार्यक्रम में देशभर के शिक्षा, साहित्य, स्वास्थ्य, उद्योग जगत के विशेषज्ञों के साथ-साथ साधनारत साधु-संतों ने भी शिरकत की.

विशेष अतिथि कार्यक्रम में हुए शामिल

इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां और केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. दोनों ही नेताओं ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारत की सांस्कृतिक विरासत, आध्यात्मिक एकता और आपसी भाईचारे के महत्व पर प्रकाश डाला.

डॉक्टर संजय कुमार को मिला सम्मान

स्वास्थ्य जगत के लिए यह महोत्सव खास इसलिए भी रहा क्योंकि झारखंड के विख्यात न्यूरो सर्जन और Curesta Health में NeuroSciences के डायरेक्टर डॉ. संजय कुमार को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया.बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने उन्हें मोमेंटो भेंट कर स्वास्थ्य सेवाओं में उनके अमूल्य योगदान की सराहना की.

महोत्सव का महत्व

कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में मैत्री, शांति और आध्यात्मिक जागरूकता को बढ़ावा देना था. इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा और साहित्य जगत की भागीदारी ने इसे और भी प्रभावशाली बना दिया. साधु-संतों ने अपने प्रवचनों के माध्यम से मानवीय मूल्यों को आत्मसात करने का संदेश दिया.

विश्व मैत्री महोत्सव ने एक बार फिर यह साबित किया कि सम्मेद शिखर न केवल आस्था का केंद्र है, बल्कि सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और सामाजिक समरसता का भी प्रतीक है.