रांची(RANCHI): झारखंड में बिजली की हालत बद से बदतर हो गई. शहर से लेकर छोटे से गांव तक बिजली गुल रहती है. हल्की सी बारिश में बिजली काट दी जाती है. अब पलामू के हैदरनगर से एक तस्वीर सामने आई है. जहां दो दिनों में महज 4 घंटे से भी कम बिजली मिली है. जिससे लालटेन और ढ़िबरी के सहारे लोगों की ज़िन्दगी चल रही है. साथ ही पानी के लिए तरस रहे है. कई छोटे कारोबार बिजली नहीं रहने से बंद पड़े है. ऐसे में बिजली विभाग के रैवैये को देखते हुए ग्रामीण आंदोलन की चेतावनी दे रहे है.       

बता दें कि हैदरनगर स्थित चौकड़ी विद्युत सब स्टेशन से 48 घंटे में सिर्फ चार घंटे बिजली की आपूर्ति की गई है. 21 अगस्त की देर शाम से पूरी रात बिजली गुल रही. 22 अगस्त को दिन में महज 2 घंटे बिजली की आपूर्ति की गई.  वहीं 22 अगस्त को रात्रि 11 बजे सिर्फ 2 घंटे बिजली की आपूर्ति हुई. बिजली की बदतर स्थिति से 70 हजार की आबादी पूरी तरह प्रभावित है. 

इस संबंध में प्रखंड उप प्रमुख पप्पू कुमार पासवान ने बिजली विभाग के अभियंताओं से दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया. विभागीय सहायक अभियंता रामप्रसाद महतो का फोन स्विच ऑफ मिला, जबकि कनीय अभियंता के ट्रांसफर के बाद किसी की पदस्थापना नहीं हुई है. बिजली उपभोक्ताओं ने बिजली को लेकर चौकड़ी स्थित विद्युत सब स्टेशन में संपर्क किया. उधर मौजूद कर्मचारी का कहना है कि ब्रेक डाउन है. 

जबतक लाइन मैन फॉल्ट ठीक नहीं करेंगे, तब तक बिजली चालू नहीं किया जाएगा. उपभोक्ता सेराज अहमद, डॉ अजय जायसवाल, पवन जायसवाल, गुलाम खान, फैयाज खान ने बताया कि हैदरनगर क्षेत्र में जब से नए लाइन मैन की पोस्टिंग की गई है, तब से बिजली की स्थिति चरमरा गई है. उन्होंने बताया कि अभियंताओं की लापरवाही और बिजली लाइन मैन के मनमाने रवैया से लोग परेशान हैं. उपभोक्ताओं में बिजली विभाग के प्रति काफी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि अगर बिजली की स्थिति नहीं सुधरी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.