टीएनपी डेस्क(TNP DESK): सुप्रीम कोर्ट ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को खनन पट्टा मामला (mining lease case) और शेल कंपनी (shell company) से जुड़े मामले में बड़ी राहत दी है. केंद्रीय निर्वाचन आयोग (Election Commision of India) मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े मामले में अब 8 अगस्त को सुनवाई करेगा. इससे पहले यह तारीख 5 अगस्त तय की गई थी. दरअसल, PIL के प्रार्थी ने अदालत में डिस्चार्ज याचिका दाखिल किया और बताया कि उनके वकील फिलहाल पुलिस की हिरासत में हैं. जिसके बाद यह सुनवाई 8 अगस्त निर्धारित की गई.
ये भी देखें:
झारखंड मॉनसून सत्र : पांचवें दिन भी सदन चढ़ी हंगामे की भेंट, गौ तस्कर का उठा मुद्दा
इसके अलावा विधायक बसंत सोरेन से जुड़े मामले की सुनवाई 12 अगस्त को होना निर्धारित हुआ है. आपको बता दें कि झारखंड बीजेपी के नेताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके भाई बसंत सोरेन के खिलाफ चुनाव आयोग को पत्थर खनन लीज मामले की शिकायत की थी. शिकायत के बाद बाद चुनाव आयोग ने सीएम को नोटिस किया और जवाब देने को कहा था. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूर्व में नोटिस का जवाब दे चुके हैं. बीजेपी ने मुख्यमंत्री को अयोग्य घोषित करने का मांग किया है.

Recent Comments