टीएनपी डेस्क (TNP DESK)पिछले 24 घंटे में झारखंड राज्य में लगभग सभी  जगहों पर गरज के साथ हल्के से मध्यम बारिश हुई. वही कई जगहों पर भारी बारिश भी देखने को मिली . मौसम विभाग की माने तो सोमवार को राज्य के कुछ इलाकों में भारी बारिश और बादल के गरजने की संभावना जताई गई है. जिसमें पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, सीमडेगा, गुमला व खूंटी शामिल हैं .

बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवात

 रविवार को बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात बना है, जिसका असर पूर्वी सिंहभूम जिले में भी दिख रहा है.  मौसम विभाग के मुताबिक 18 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में एक और चक्रवात बनने की संभावना जताई गई है, जिसका असर पूरे कोल्हान सहित आस-पास के जिलों में भी देखने को मिलेगा. इसमें पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, सीमडेगा, गुमला, खूंटी व रांची का कुछ हिस्सा शामिल है. मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है

झारखंड में मानसून तो एक्टिव है, लेकिन, जितनी बारिश होनी चाहिए उतनी नहीं हुई है. जबकि, हिमाचल, दिल्ली में भारी बारिश से आम इंसान हलकान है.