धनबाद(DHANBAD): धनबाद में पत्नी के हाथो पति की हत्या करने का एक खौफनाक वारदात सामने आया है. पत्नी सुरजी मझिआइन ने हत्या करने की बात को कबूल कर लिया है. उसने हत्या करने के बाद पति की लाश को घर के एक कमरे में ही गड्ढा खोदकर गाड़ दिया था. जिसका खुलासा लगभग 14 दिनों के बाद हुआ है. हत्या करने और लाश को गाड़ने के बाद उस पर मिट्टी का चबूतरा बना दिया. फिर अपने बच्चों के साथ दूसरे कमरे में रहने लगी. इस हत्याकांड का खुलासा लगभग 13 दिनों के बाद हुआ. खुलासा नहीं होता अगर पति सुरेश हंसदा के एक नजदीकी रिश्तेदार की मौत नहीं हुई होती. अंतिम क्रिया में भी सुरेश हांसदा मौजूद नहीं था. गांव वाले बार-बार पत्नी से सुरेश हांसदा के बारे में पूछते थे, लेकिन वह बात टाल जाती थी. कमरे में भी उसने ताला लगा दिया था. किसी को कमरे के पास फटकने नहीं देती थी.
शुक्रवार को जब पुलिस पहुंची तो हुआ पूरे मामले का खुलासा
गांव वालों को जब शंका हुई तो पुलिस को सूचना दी गई. फिर पुलिस पहुंची और गांव वालों और पुलिस की मौजूदगी में ताला तोड़ा गया, तो अंदर का दृश्य भयानक था. तेज बदबू आ रही थी, मिट्टी की खुदाई से लोगों को संदेह हुआ. फिर मिट्टी को खोदा गया तो सड़ी -गली लाश बरामद हुई. यह घटना है टुंडी के तिलैयाटांड़ गांव की. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. उसने हत्या की बात कबूल भी कर ली है. दरअसल, टुंडी का रहने वाला सुरेश हांसदा पिछले कई दिनों से लापता था. उसकी पत्नी से जब गांव वालों पूछते थे तो सबको अलग-अलग जवाब देती थी. इससे लोगों को संदेह होने लगा. उसके घर से गुजरने पर दुर्गंध भी आती थी. 10 दिन पूर्व सुरेश के चाचा का देहांत हो गया था. अंतिम संस्कार में वह नहीं गया था, तो रिश्तेदारों ने पूछताछ की. लेकिन पत्नी ने बाहर जाने की बात कह कर टाल दिया.
दशकर्म में भी जब सुरेश नहीं पहुंचा तो रिश्तेदारों को किसी अनहोनी की आशंका हुई
दशकर्म में भी जब सुरेश नहीं पहुंचा तो रिश्तेदारों को किसी अनहोनी की आशंका हुई. लेकिन पत्नी बार-बार टाल -मटोल करती रही. शुक्रवार की शाम लोगों ने टुंडी पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पत्नी से पूछताछ की. पूछताछ में वह टूट गई और हत्या की बात कबूल की. उसने बताया कि पति की हत्या कर वह कमरे में गाड़ दिया है. उसके बाद पुलिस तत्काल उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के पूछताछ में पत्नी ने बताया कि सुरेश हांसदा अक्सर शराब पीकर मारपीट करता था. उसने सुरेश के दूसरे जगह संबंध होने की बात भी कही. इस वजह से घर में अक्सर विवाद होता था और मारपीट होती थी. पत्नी का कहना था कि 10 दिन पूर्व मारपीट के दौरान हादसे में उसकी मौत हो गई थी. उसे कुछ समझ में नहीं आया और उसने कमरे में गड्ढा कर पति के शव को गाड़ दिया. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments