टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : दिन रविवार, समय दिन के करीब 11 बजे. जगह हजारीबाग टाउन और बरकाकाना के बीच का इलाका. एक युवक हेडफोन लगाकर मस्ती से गाना सुनते हुए रेललाइन पर चल रहा था. तभी पीछे से वंदे भारत फुल स्पीड में आती है. ट्रेन का चालक सिटी भी बजाता है, मगर युवक सुन नहीं पता. कारण कि वह हेडफोन लगाकर गाना सुन रहा था. इसके बाद चंद सेकेंड में वंदे भारत उसे पीछे से अपनी चपेट में ले लेती है. धक्का लगने के बाद युवक रेललाइन के किनारे फेंका जाता है और वंदे भारत अपनी फुल स्पीड में गुजर जाती है. इसके बाद वहां चीख-पुकार मच जाती है. आसपास के लोग दौड़ते हैं. सभी कहते हैं अरे, यह तो पतरातू बस्ती का रहनेवाला प्रवीण मुंडा है. देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जुट जाती है.
युवक की पहचान रामगढ़ जिले के रहनेवाले पतरातू बस्ती निवासी 18 साल के प्रवीण मुंडा के रूप में हुई है. ट्रेन के धक्के से उसकी कमर, दोनों हाथ और पैर टूट गए. मौके पर पहुंचे लोग एंबुलेंस की मदद से उसे लेकर रामगढ़ सदर अस्पताल पहुंचे, यहां के डॉक्टरों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया, मगर अस्पताल परिसर में ही युवक की मौत हो गई. मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस की ओर से भी इस बात की पुष्टि की गई कि युवक हेडफोन लगाकर रेललाइन पर गाना सुनते हुए चल रहा था. इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया. इधर, घटना के बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रविवार की शाम तक उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
Recent Comments