रांची(RANCHI): 6 मई को राजधानी रांची समेत कई जगहों पर ईडी की छापेमारी की गई थी. जिस दिन छापेमारी चल रही थी, उसी दिन CBSE 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं भी देश भर में चल रही थी, यह छापामारी पूजा सिंघल के ठिकानों पर मारे गए थे. जिसमें पूजा सिंघल का सरकारी आवास भी शामिल था. जिस दिन छापेमारी की जा रही थी, उसी दिन पूजा सिंघल की बेटी आयुषी पुरवार की 12वीं की परीक्षा थी. आयुषी ने परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली थी और सुबह होने का इंतजार कर रही थी, ताकि वह बेहतर तरीके से अपना परीक्षा लिख सके लेकिन अहले सुबह ही ईडी की छापेमारी पड़ गई. जिस वजह से किसी को भी कहीं आने-जाने की इजाजत नहीं थी. एक समय आयुषी ने भी परीक्षा न लिखने की ठानी, उसके बाद घरवालों के समझाने पर वह परीक्षा लिखने के लिए तैयार हुई और ईडी के अधिकारियों से इजाजत मिलने के बाद वह परीक्षा लिखने चली गई.

आयुषी ने हासिल किए 98% अंक

आयुषी पुरवार दिल्ली पब्लिक में आर्ट्स लेकर पढ़ाई कर रही थी. आयुषी ने आर्ट्स स्ट्रीम होने के बावजूद भी 98% अंक हासिल किया है. आयुषी के प्रदर्शन से घर वाले भी खुश हैं, एक ओर जहां पूजा सिंघल मामले को लेकर परिवार में दुख का माहौल बना हुआ था. वहीं, आयुषी के परीक्षा परिणाम से घरवाले प्रफुल्लित हैं. आयुषी ने सारी बातों को भुलाते हुए अपने परीक्षा को अच्छे तरीके से लिखा और शानदार अंक हासिल किया. घरवाले इस बात की जानकारी होटवार जेल में बंद निलंबित आईएएस पूजा सिंघल को भी देने का प्रयास कर रहे हैं.