रांची (RANCHI): छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो जेएसएससी JE परीक्षा में गड़बडी को लेकर राजभवन के समीप अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. पेपर लीक मामले पर जांच करने वाले एसआईटी  पुलिस प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि धांधली वाली जेएसएससी जूनियर इंजीनियर परीक्षा को अविलंब रद्द किया जाय, वर्तमान परीक्षा एजेंसी को ब्लैक लिस्ट कर किसी विश्वसनीय एजेंसी से जूनियर इंजीनियर परीक्षा तीन महीने के अंदर पुनः ऑनलाइन  सीबीटी मोड में संचालित कराने की मांग की गई.प्रश्न पत्र लीक में संलिप्त सभी अधिकारियों पर कानूनी करवाई की मांग की है.

उड़ीसा के क्योंझर से किया गया था गिरफ्तार

जूनियर इंजीनियर प्रश्न पत्र लीक मामले में शामिल आरोपी गिरिडीह निवासी रंजीत मंडल, पिता - प्रकाश मंडल को रांची के नामकुम पुलिस ने शनिवार को  उड़िशा के क्योंझर से गिरफ्तार किया था. रंजीत ने अपराध की संलिप्तता भी स्वीकार की है.  प्रश्नपत्र लीक मामला में झारखंड में बहुत बड़ा माफिया का गैंग है जिसमें बिहार, उड़ीसा दिल्ली के माफिया के साथ साथ जेएसएससी अधिकारी भी शामिल है,एक अभ्यर्थी से 15-20 लाख रुपए लिया मांगा जा रहा है .प्रशासन के माध्यम से भी खुलासा किया गया था. प्रश्न पत्र लीक कांड में जेएसएससी अधिकारी के शामिल हुए बिना इतना बड़ा अपराधिक काम को अंजाम देना संभव नहीं है,मामला में पकड़ा गया रंजीत मंडल माफिया गैंग का सबसे छौटा पोठा मछली है .असली मास्टरमाइंड मगरमच्छ को पकड़ना अभी बाकी है, छात्रों को भरोसा है की रांची नामकुम पुलिस बहुत ईमानदारी से काम कर रही है.झारखंड के जनता को कानून व्यवस्था पर विश्वास है असली नकाब पोश को जनता के सामने लाकर, माफिया सरगना को गिरफ्तार करके ही डूबती झारखंड को बचाया जा सकता है.

खाली पड़े लगभग 3 लाख 50 हजार 721 पदों में होने वाली नियुक्ति प्रक्रिया  दो चरणों में ऑनलाइन परीक्षा हो

जूनियर इंजीनियर प्रश्न पत्र लीक मामला से सबक लेते हुए जेएसएससी जेई परीक्षा रद्द करते हुए शामिल सभी अपराधी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई किया जाय, तथा आनेवाला जेएसएससी सीजीएल समेत सभी सरकारी विभाग में खाली पड़े लगभग 3 लाख 50 हजार 721 पदों में होने वाली नियुक्ति प्रक्रिया  दो चरणों में ऑनलाइन परीक्षा हो, अन्यथा झारखंड के उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

8 साल बाद आयोजित हुई थी परीक्षा

राज्य में लगभग 8 साल बाद इस परीक्षा का आयोजन हुआ था.इस परीक्षा के जरिए जूनियर इंजीनियर 1289 पदों पर नियुक्ति होनी है. इसमें इलेक्ट्रिकल, सिविल, मैकेनिकल, एग्रीकल्चर इंजीनियर शामिल हैं. जेएसएससी ने पहले 250 पदों के लिये वैकेंसी निकाली थी. लेकिन जेएसएससी ने बाद में 1004 पद बढ़ा दिए थे. इसे लेकर 3 जुलाई को हुई परीक्षा में लगभग 4 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था.