रांची(RANCHI): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ पिंटु से ईडी लगातार दूसरे दिन पूछताछ कर रही है. बुधवार को ईडी ने पिंटु से करीबन 9 घंटे पूछताछ की थी. आपको बता दें कि पिंटू से ईडी की पूछताछ गुरुवार को भी शुरू हो गई है. पूछताछ रांची स्थित ईडी दफ्तर में की जा रही है. दरअसल, पिंटू से साहेबगंज में अवैध खनन मामले में पूछताछ चल रही है.

दरअसल, बुधवार को पूछताछ के दौरान ईडी को कई इनपुट मिले थे. जिसके बाद ईडी के वरीय पदाधिकारी भी ईडी दफ्तर देर शाम तक पहुंचे. पहले हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर ईडी की गाज गिरी और अब उनके प्रेस सलाहकार पिंटू पर. हालांकि मिली जानकारी के अनुसार पिंटू के जवाब से ईडी के पदाधिकारी संतुष्ट नहीं हैं, माना ये भी जा रहा है कि अगर ईडी पिंटू के जवाब से संतुष्ट नहीं होती है तो ईडी की टीम उन्हें हिरासत में भी ले सकती है.