TNP DESK- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में ITI पास युवाओं के लिए भर्ती निकली है. ये भर्ती अप्रेंटिस के पदों पर निकाली गई है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 3 मई से शुरू होगी. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 जून तक है. अगर आप भी IOCL में काम करने की सोच रहे हैं, तो ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत इंडियन ऑयल कुल 1770 पदों पर बहाली करेगा. यह भर्ती देशभर के विभिन्न रिफाइनरी में होगी.
शैक्षणिक योग्यता(Educational Qualification)
उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.
आयु सीमा (Age Limit)
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
उम्मीदवारों का चयन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
निःशुल्क
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले IOCL की ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर जाएं.
अब होम पेज पर करियर लिंक पर क्लिक करें
नया पेज खुलने के बाद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें
अब अकाउंट में लॉग इन करके मांगी गई जानकारी के साथ फॉर्म फिल करें
अंत में फॉर्म सब्मिट करें और इसका प्रिंटआउट लेकर रखें
Recent Comments