लोहरदगा (LOHARDAGA): झारखंड के लोहरदगा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा कि इंटेलिजेंस ब्यूरो, एनआईए और दिल्ली पुलिस की टीम ने एक सीरीया आईएसआईएस को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार आतंकी के पास से एक पेन ड्राइव औऱ कई आपत्तिजनक वीडियो सहित अन्य सामान भी बरामद किये गये हैं.
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के संपर्क में था आतंकी
जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार हुए आतंकी का नाम शहबाज है. सूत्रों के अनुसार आतंकी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के संपर्क में रहने की बात कही जा रही है. लेकिन पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है. बता दें कि खुफिया एजेंसियां आईएसआईएस आतंकी संगठन के अन्य समर्थकों की गिरफ्तार के प्रयास में एजेंसियां जुटी हुई है. फिलहाल एनआईए, इंटेलिजेंस ब्यूरो और दिल्ली पुलिस की टीम ने आतंकी को पूछताछ के लिए दिल्ली लेकर चली गयी है. जांच एजेंसियां इस बात का पता लगाने का भी प्रयास कर रही है कि वह झारखंड के लातेहार में रहकर किस प्रकार की आतंकी गतिविधियों को संचालित कर रहा था.
वहीं दूसरी ओऱ खुफिया एजेंसी आतंकवादी के संपर्क में आये लोगों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है. सभी के बारे में साक्ष्य जुटाया जा रहा है. आतंकी की गिरफ्तारी के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मामले में और भी लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है.
रिपोर्ट. समीर हुसैन
Recent Comments