TNP DESK : इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा पर संपूर्ण कब्जा करने की घोषणा कर दी है. इससे गाजा में बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया है. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मीडिया से बात करने के दौरान अपनी योजना का ताजा खुलासा किया है. इधर यह भी खबर आई है कि गाजा पट्टी में मदद का इंतजार कर रहे 26 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है. बेंजामिन नेतन्याहू के इस विवादित निर्णय का विरोध हो रहा है.
इजरायली बंधकों के परिजनों ने गाजा में सैन्य अभियान बढ़ाए जाने की योजना के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि गाजा पर पूर्ण अधिकार किया जाएगा. इधर केंद्रीय गाजा में एक वितरण केंद्र के पास भीड़ पर फायरिंग की गई जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है. यह गोलीबारी तब हुई जब भीड़ के द्वारा राहत सामग्री की लूट की कोशिश की गई. इधर अलग-अलग हवाई हमले में सात लोगों के मारे जाने की खबर है. इधर ताजा जानकारी यह मिली है कि गाजा में युद्ध और विस्थापन को लेकर बहुत खराब स्थिति है. यहां पर लोग भूखे मर रहे हैं.
यहां पर अब तक मरने वालों की संख्या 100 हो गई है. यह संख्या बच्चों की है. जबकि बड़ों की मौत का आंकड़ा 117 पहुंच गया है. इजराइल के प्रधानमंत्री ने विदेशी मीडिया से बातचीत में कहा है कि गाजा पर पूरा अधिकार करने की योजना तैयार की गई है. इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तनाव और बढ़ने की आशंका है.
Recent Comments