रांची (RANCHI) : राज्य सहित देशभर में 10 से 14 अगस्त तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत हो चुकी है. ऐसे में एक हफ्ते तक भाजपा के तमाम कार्यकर्ता राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं. ऐसे में इस बार तिरंगा यात्रा के जरिए भाजपा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाएगी.
इसी कड़ी में आज रांची के चुटिया इलाके में एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया है. यह यात्रा सुरेश्वर महादेव मंदिर से शुरू होकर श्री राम मंदिर, ऑक्सफोर्ड स्कूल होते हुए शास्त्री मैदान तक पहुंची, जहां भारत माता की आरती और हनुमान चालीसा पाठ के साथ यात्रा का समापन हुआ. बता दें कि यह यात्रा रांची के सुरेश्वर धाम मंदिर समिति और बजरंग दल महानगर की तरफ से आयोजित थी, जहां राजधानी रांची की सड़कों पर 800 मीटर लंबा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का प्रदर्शन हुआ है. इस दौरान युवक और युवती हाथों में तलवार और तिरंगा झंडा लेकर नज़र आई हैं.
बताते चले की 10 से 14 अगस्त तक सभी मंडलों में तिरंगा यात्रा आयोजित होगी. 12 से 14 अगस्त तक शहीद स्मारकों, प्रतिमाओं पर स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा, वहीं 13 से 15 अगस्त तक सभी घरों, प्रतिष्ठानों पर कार्यकर्ताओं द्वारा तिरंगा फहराने का आग्रह किया जायेगा.
Recent Comments