पलामू (PALAMU) : सांगठनिक चुनाव को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व विधायक कमलेश कुमार सिंह के हुसैनाबाद स्थित आवास पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, प्रदेश व जिला पदाधिकारियों व सह प्रभारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि पार्टी के निर्देशानुसार संगठन पर्व सदस्यता अभियान को लेकर पलामू जिले में भी सक्रिय सदस्यता बनाने का कार्य जारी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के निर्देशानुसार मार्च माह में ही संगठन का बूथ, मंडल व जिला स्तरीय चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है. जिले के अधिकांश मंडलों में बूथ कमेटी बनाने का कार्य अंतिम चरण में है. बूथ कमेटी जहां मंडल अध्यक्ष का चुनाव करेगी, इसके बाद जिला अध्यक्ष का चुनाव होगा.

वरिष्ठ नेता रामप्रवेश सिंह ने कहा कि बूथ कमेटी में कम से कम तीन महिलाओं व सभी वर्गों की भागीदारी होना अनिवार्य है. सभी कार्यकर्ता सक्रिय होकर तय समय के अंदर बूथ व मंडल में चुनाव संपन्न कराने में जुट जाएं. युवा नेता योगेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि संगठनात्मक चुनाव पारदर्शी तरीके से नियमानुसार व तय समय के अंदर होना चाहिए. निष्ठावान व कर्तव्यनिष्ठ सक्रिय कार्यकर्ताओं को जवाबदेही दी जाए तथा संगठन को मजबूत व धारदार बनाया जाए.

बैठक में अजीत सिंह, रामप्रवेश सिंह, अखिलेश मेहता, उदय विश्वकर्मा, रंजीत पासवान, विनय पासवान, विनय पासवान, अजय गुप्ता, चंदन सिंह, सतीश शर्मा, संजय सिंह, रामचंद्र चौधरी, ओमप्रकाश राजवंशी, लालमुनि सिंह, माधव विश्वकर्मा, रामवृक्ष पासवान, वीरेंद्र सिंह, कृष्णा सिंह, महेंद्र सिंह, विजय ठाकुर, प्रमोद प्रजापति, गुडू पाल, घुरा पाल, धनंजय सिंह, सिलोक सिंह, अमर चौहान, अनिल सिंह, लालू यादव, विनोद चौधरी, अश्विनी पांडेय, बृजदेव मेहता समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.