टीएनपी डेस्क TNP DESK एक तरफ देश के कई राज्यों में भारी बारिश से तबाही मची हुई है. सड़के पानी के भरने से नदी बन गई है. लेकिन, दूसरी तरफ झारखंड में मानसून रुठा हुआ है. अभी भी राज्य में सिर्फ 174.6 एमएम बारिश हुई है जो औसत से 46 प्रतिशत कम है.
16 जुलाई से बारिश की संभावना
16 जुलाई के बाद राज्य में अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है, हालांकि, 15 जुलाई को ही शाम को अच्छी बारिश हुई, दिन में बादल दिखे. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को रांची में मात्र 2.5 एमएम बारिश दर्ज की गई.
चतर और धनबाद में सूखे के हालात
रांची में अब तक 160.4 एमएम बारिश हुई है, जो औसत बारिश से 52 प्रतिशत कम है। जिलों की बात करें तो चतरा और धनबाद में भी सूखे जैसे हालात हैं. चतरा में 71.2 एमएम और धनबाद में 86.9 एमएम बारिश दर्ज की गई है. दोनों जगह अभी भी औसत से 75 प्रतिशत कम है, जो राज्य में सबसे कम बारिश है. सबसे ज्यादा बारिश साहिबगंज में 471 एमएम हुई है जो सामान्य से 15 प्रतिशत ज्यादा है.
Recent Comments