रांची(RANCHI) : आयकर विभाग ने महाराष्ट्र में एक कपड़ा व्यवसाई के प्रतिष्ठान पर छापामारी कर बड़ी मात्रा में गैस और अन्य संपत्ति बरामद किए हैं. आयकर विभाग ने जालना में एक स्टील, कपड़ा व्यापारी और रियल एस्टेट कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की. गुरूवार को आयकर विभाग की छापेमारी में करीब 390 करोड़ रुपये की संपत्ति का पता चला. आय के स्रोत का हिसाब नहीं दिया गया था. 58 करोड़ रुपये नकद, 32 किलो सैन्य आभूषण, 16 करोड़ रुपये के हीरे, रत्न और करीब 300 करोड़ रुपए की संपत्ति सहित महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं. आयकर विभाग को बड़ी मात्रा में मिले रुपए की गिनती में 14 घंटे लगे हैं. आयकर चोरी की आशंका के चलते जब टीम ने रेड किया. छापे के दौरान अधिकारियों को जगह-जगह नोटों के बंडल मिले हैं.
IT का छापा : कपड़ा व्यापारी के पास से मिली 390 करोड़ रुपए की संपत्ति,और क्या मिला जानिए

Recent Comments