जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर में एक बड़ा फर्जीवाड़ा का मामला प्रकाश मे आया है, जहां

 

मानगो के आजाद नगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित जिशु भवन के पास ग्लोबल ट्रैवल्स’ नामक वेबसाइट के जरिये शेयर इन्वेस्टमेंट और डेली टास्क के नाम पर सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की गई है. इस एजेंसी ने वेबसाइट के माध्यम से लोगों को 1,800 रुपये से लेकर लाखों रुपये तक निवेश करने के लिए प्रेरित किया था. बदले में हर दिन एक निश्चित प्रतिशत रिटर्न और छोटे-छोटे डेली टास्क पूरे करने पर बोनस देने का वादा किया गया था. मगर कुछ महीनों मे ही इस एजेंसी का भांडा फुट गया, ज़ब लोगों को पता चला की उनके साथ फर्जीवाड़ा हुआ है.

अचानक वेबसाइट ने रेडीम और विड्रॉ सिस्टम बंद कर दिया गया

लोगों का गुस्सा आज फुट पड़ा और लोग एजेंसी के दफ्तर मे जाकर जमकर हंगामा और तोड़फोड़ कर दिया.वही जब मामला प्रकाश मे आया तब एजेंसी के लोग फरार हो गए है,

आपको बता दें कि यूजर्स को रोजाना 20 से 25 टास्क दिए जाते थे, जिनमें होटल या ट्रैवल एजेंसी की फोटो को 5-स्टार रेटिंग देना होता था, लिंक शेयर करना या सोशल मीडिया पर प्रोफेशनल पोस्ट करना भी इसमे शामिल था. कई यूजर्स को शुरुआती दिनों में रिटर्न भी मिला, जिससे लोगों का विश्वास बढ़ता गया और उन्होंने बड़ी रकम निवेश करना शुरू कर दिया.इसी बीच अचानक वेबसाइट ने रेडीम और विड्रॉ सिस्टम बंद कर दिया.

वेबसाइट पूरी तरह ठप

 जब इन्वेस्टर्स ने अपने पैसे निकालने की कोशिश की तो वेबसाइट पूरी तरह ठप पाई गई. इससे नाराज़ होकर सैकड़ों निवेशक आजाद नगर स्थित कंपनी के कथित ऑफिस पहुंचे और जमकर हंगामा व तोड़फोड़ की.वही इसकी सूचना मिलने पर आजाद नगर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.प्रारंभिक जांच में यह मल्टी-लेवल ऑनलाइन स्कैम प्रतीत हो रहा है.पुलिस ने सर्वर और बैंक खातों की जांच शुरू कर दी है तथा वेबसाइट से जुड़े लोगों की पहचान की जा रही है.

पढे पुलिस ने क्या कहा

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल यह मामला गंभीर है, तकनीकी जांच के जरिए ठगों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, फ्रॉड की राशि करोड़ों रुपये में बताई जा रही है.पुरे मानले की जाँच पुलिस शुरू कर दी है.देखना यह है जाँच मे क्या कुछ सामने आता है.

रिपोर्ट-रंजीत ओझा