जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत मुस्लिम कॉलोनी में वर्चस्व को लेकर देर रात जमकर हवाई फायरिंग हुई.  इस हमले में धारदार चापड़ से भी वार किया गया. घटना से कॉलोनी के लोगों में दहशत का माहौल है. इधर हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद वहां से भाग निकले. इस घटना में गुलाम और मोहम्मद शाहरुख पर चापड़ से हमला किया गया, जिससे वे घायल हो गए. साथ ही अन्य लोग भी घायल हुए हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.

आपको बता दें कि अफजल पर कॉलोनी में खुलेआम नशे का कारोबार करने का आरोप है. इसको लेकर कॉलोनी के लोगों ने कई बार पुलिस से शिकायत भी की, अफजल और शाहिद के बीच पुराना विवाद भी रहा है, इसी को लेकर देर रात अफजल अन्य युवकों के साथ कॉलोनी पहुंचा और जमकर हवाई फायरिंग की. भागते समय हथियार मौके पर गिर गया. पुलिस ने मौके से एक लोडेड मैगजीन, 5 खोखे, एक देसी पिस्तौल और चापड़ बरामद की है. इस घटना में घायल दो लोगों का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. गोलीबारी की घटना में अफजल के मुंह में गोली लगी है और उसका इलाज टीएमसी में चल रहा है. वहीं अफजल के परिवार का कहना है कि शाहिद ने अफजल पर गोली चलाई और मेरे दूसरे लड़कों पर भी उन लोगों ने हमला किया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.

रिपोर्ट-रंजीत कुमार