रांची(RANCHI): झारखंड में इनदिनों ईडी की कार्रवाई जारी है. इसकी ज़द में मुख्यमंत्री के करीबी विधायक प्रतिनिधि के अलावा प्रेस सलाहकार समेत कई लोग आ गये हैं. साहेबगंज में रातों रात अवैध खनन कर पहाड़ और जंगल माफियाओं ने साफ कर दिया है. इतना ही नहीं अवैध खनन से अर्जित 150 करोड़ से अधिक पैसों को बांग्लादेश में निवेश किया गया है.
पंकज मिश्रा को रिमांड पर लेने के बाद 7 वें दिन भी ईडी पूछताछ कर रही है. पूछताछ में पंकज मिश्रा ने बताया है कि अवैध खनन मामले में कई अधिकारी भी साथ थे. पूछताछ के बाद ईडी ने दोबारा साहेबगंज में छापेमारी की है. जिसमें दो पानी जहाज को भी जब्त किया है. बताया जाता है कि उसी जहाज से पंकज मिश्रा अवैध खनन कर स्टोन चिप्स को बांग्लादेश भेजा करते थे.
ईडी ने साहेबगंज DFO और DTO कार्यालय में भी दो दिनों से पड़ताल कर रही है.अवैध खनन मामले में इन दोनों अधिकारियों की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है. ईडी के पदाधिकारियों ने DFO से एक दो साल पुरानी सैटेलाइट फ़ोटो दिखा कर सवाल किया है कि यहाँ पहले जंगल था.जंगल की कटाई किसके कहने पर किया गया है.इसका स्पष्ट जवाब पदाधिकारी द्वारा नहीं दिया गया है.
वहीं अब ईडी मुख्यमंत्री के बेहद करीबी प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू को भी समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है. ईडी के अधिकारियों को ऑडियो क्लिप मिला है.जिसमें अवैध खनन मामले में पंकज मिश्रा के साथ पिंटू की संलिप्तता बताई जा रही है.अगर अभिषेक पिंटू ईडी के सवालों का सही जवाब नहीं देते है.तो ईडी की कार्रवाई उनपर भी हो सकती है.

Recent Comments