रांची (RANCHI): हमें अपने झारखंड के नाम से चस्पां पिछड़ेपन के लेबल को हटाना होगा। यह आप युवाओं पर ही निर्भर है। नया और विकसित झारखंड आप ही बना सकते हैं। नेतरहाट बोर्डिंग स्कूल से आईएएस और आईपीएस निकलते हैं.झारखंड के पदाधिकारी देश के कैबिनेट में गृह विभाग में पीएम आफिस में अपनी सेवा दे रहे हैं. लेकिन पता नहीं क्यों पिछड़ा है हमारा राज्य, पिछड़ेपन का खिताब लेकर आता है. ये बातें सीएम हेमंत सोरन ने UPSC के सफल अभ्यर्थियों को सम्मानित करते हुए कहीं.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के 26 अभ्यर्थी और उनके माता-पिता को सम्मानित करते हुऐ कहा कि रिज़ल्ट सुनने को वो बेचैन थे. नए सफर पर निकलने वाले छात्रों को सीएम ने बधाइयां और शुभकामनाए देते हुए कहा कि यह राज्य वीरों का है. जल, जंगल और जमीन के लिए संघर्षशील राज्य झारखंड हैं. कई छात्र टेक्निकल फील्ड से आए हुए हैं. कई डॉक्टर और इंजिनियर भी हैं. कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रात को ऑफिसर जाना नहीं चाहते हैं.

11 जिलों से हैं सफल अभ्यर्थी 

सीएम बोले कि 11 जिले के बच्चे यहां मौजूद हैं. रांची से 8, बोकारो से एक, धनबाद से 2, गढ़वा से एक, लोहरदगा से एक, सरायकेला से एक अभ्यर्थी सफल हैं. पांच नक्सलप्रभावित जिलों से भी आईएएस आईपीएस बन रहे हैं. यह राज्य के लिए सुखद संदेश है. चुनौती भरे राज्य में शिक्षा का स्तर बेहतरीन हो रहा है. यहां के बच्चों में कोई कमी नहीं है.

पर्यटन नीति का किया जिक्र 

पर्यटन नीति के कार्यशाला के बाद पर कई सवालों का सामना सीएम को करना पड़ा .नक्सल प्रभावित इलाकों में पर्यटकों को कोई नुकसान नहीं होगा. नक्सली पर्यटकों का नुकसान कभी नहीं करते हैं.

सीएम के भाषण में The News Post

CM हेमंत सोरेन ने अपने भाषण में चाईबासा का जिक्र किया। कहा कि धरती की यह पहली जगह है जहां समुद्र से धरती की उत्पत्ति हुई . बता दें कि कुछ दिनों पहले ही The News Post ने पहली बार वीडियो स्टोरी में इस बारे में बताया था.

JPSC में 32 छात्र बीपीएल कार्डधारी 

सीएम बोले कि देश को दिशा देने के लिए, तेज गति देने के लिए आपका चयन हुआ है. जेपीएससी में सफल अभ्यार्थी को नियुक्ति पत्र दिया 32 बच्चे बीपीएल परिवार से थे. सीमित संसाधनों के बिच भी छात्र निकलते हैं.

सचिवालय में सुझाव देने का किया आग्रह

अभ्यर्थियों से सुझाव मांगते हुए कहा है कि आपका कोई भी सुझाव हो हमें जरूर अवगत कराएं.

प्रतियोगी परीक्षा में सरकार कराएगी मदद 

झारखंड के प्रतियोगी परीक्षा का तैयारी करने वाले छात्र को राज्य सरकार पूरी मदद करेगी.