रांची(RANCHI): राज्य में पांचवें विधानसभा के 9वें मॉनसून सत्र का आगाज 29 जुलाई को हुआ. आपको बता दें कि यह सत्र 6 अगस्त तक चलेगा. स्पीकर रवींद्रनाथ महतो के अभिभाषण के साथ मॉनसून सत्र का आगाज हुआ. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ सभी विधायक सदन के अंदर मौजूद हैं. हालांकि विपक्ष ने सदन के शुरू होते ही हंगामा किया. हंगामे को देखते हुए सभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है. मॉनसून सत्र के शुरू में शोक पत्र पढ़ते हुए दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि दी गई.
दरअसल, मॉनसून सत्र के दौरान अधिकारियों की लॉबी भी भरी हुई है. सभी विभागीय सचिव विधानसभा भवन में मौजूद हैं. बता दें कि पूर्व में अधिकारियों की मौजूदगी के लिए विपक्ष सवाल भी उठाती रही है.
रिपोर्ट: रंजना कुमारी, रांची

Recent Comments